चुनावों में जीतकर आए जनप्रतिनिधियों का अपने रहनुमाओं से आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित निवास स्थान पर भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौक पर धूमल ने सभी जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को मतदाताओं के आशीर्वाद का ऋण निःस्वार्थ सेवा कर के चुकाना चाहिए। मिलने वालों में पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड पंच, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य शामिल थे।
धूमल ने कहा कि सभी जीते हुए प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की सफ़लता को ध्यान में रख कर गतिविधियां चलाएं। समाज के उत्थान के लिए कमज़ोर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए प्रयास करें। पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका जनकल्याणकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वन में महत्वपूर्ण रहती है। पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों के अनुसार कर्मठता व ईमानदारी से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करें।