चुनावी मौसम में प्रदेश के पेंशनर्स ने भी अपनी मांगो को लेकर आवाज़ मुखर कर दी है।पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने शिमला के कालीबाड़ी हॉल में बैठक कर पेंशनर्स के मुद्दों को लेकर जेसीसी की बैठक बुलाने की सरकार से मांग की है और पेंशनर्स के डीए और छठे वेतन आयोग के वित्तीय देनदारियों हल निकालने की बात कही है।
पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में प्रदेश में छठे वेतन आयोग को लागू किया और पेंशनर्स की जुलाई 2022 में जेसीसी के बुलाकर 20 फीसदी एरियर देने का ऐलान किया लेकिन बाद में उसमें भी 50 हजार का राइडर लगा दिया और डीए की किस्त भी पूर्व सरकार ने जारी नहीं की जबकि दूसरे राज्यों ने नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया गया है। इसलिए केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार पेंशनरों को लंबित देनदारियों को देने के बारे में प्रयास करें। वहीं इस दौरान आत्मा राम ने बीते दिनों कालीबाड़ी में हुई पेंशनरों के सम्मेलन को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि अगर पूर्व भाजपा सरकार पेंशनरों की इतनी ही हितेषी है तो पेंशनरों की अदायगी क्यों नहीं दी गई।