- हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक हमीरपुर में आयोजित
- सरकार द्वारा मांगे न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी
- शिमला में हुए प्रदर्शन में परिवहन पेंशनर्स की बड़ी भागीदारी
HRTC Pensioners Protest: हमीरपुर में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेंशन जारी करने की मांग को लेकर सरकार व निगम प्रबंधन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने की, जबकि इसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अजमेर ठाकुर ने जानकारी दी कि 4 मार्च 2025 को एचआरटीसी पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक तारा देवी में आयोजित हुई। इस बैठक में संघर्ष समिति मीडिया प्रभारी वृज लाल ठाकुर, रूप चंद शर्मा, केसी चौहान, सुरेंद्र गौतम सहित 22 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 10 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार ने जल्द वार्ता नहीं की, तो आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।
उन्होंने बताया कि 5 मार्च 2025 को भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के नेतृत्व में शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पेंशनर्स ने भाग लिया। अकेले परिवहन पेंशनर वर्ग से ही 400 से अधिक सदस्यों की भागीदारी रही। प्रदर्शन में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार शीघ्र वार्ता नहीं करती, तो हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स समाज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।