Follow Us:

गैस सिलेंडर में कम गैस देकर शिमला में लोगो को दिया जा रहा धोखा

DESK |

  • सिलेंडर में एक से दो किलो कम दी जा रही गैस

राजधानी शिमला में गैस कम्पनियां लोगो को चुना लगा रही है। आम जनता जहाँ पहले ही गैस की कीमतों से परेशान है। वहीं सिलिंडर में कम गैस देकर लोगो को कंपनियां चुना लगा रही है।
राजधानी शिमला के कार्टरोड पर रविवार को घरेलु गैस सिलेंडर से गैस कम होने का मामला सामने आया है. रविवार को शिमला में एक शहरवासी का घरेलू गैस बुक कराने के बाद जब गैस सिलेंडर का वेट किया तो उसमें कम गैस होने के बाद शिकायत पुलिस को दी वही पुलिस मौके पर पहुची तो दोबारा से सिलेंडर का वेट किया तो गैस कम निकली वही जब अन्य सिलेंडर का वेट किया गया तो सब मे ही गैस कम पाई गई।

राजधानी शिमला में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गैस बुक कराने के बाद रविवार को ज़ब गैस सप्लायर उसका सिलिंडर लेकर घर पहुंचा तो उसको रिसीव करते वक्त व्यक्ति ने गैस का वेट किया तो सिलिंडर में एक किलो दो सो ग्राम कम गैस पाई गई है जिसकी शिकायत उन्होने तुरंत पुलिस को दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर दुबारा सिलिंडर का वेट करवाया और गैस में एक किलो सो ग्राम गैस कम पाई गयी. अन्य सिलेंडर में भी गैस कम मिली। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसे मामले की शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु व सरकार ने मांग करते हुए कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करें.