Follow Us:

पाकिस्तान के खिलाफ नही थम रहा लोगों का रोष

रविंद्र |

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज परशुराम युवा वाहिनी सभा ने ऊना में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का झंडा फूंका। वहीं परशुराम युवा वाहिनी ने डीसी ऊना राकेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर फेरी लगाने वाले कश्मीरियों पर जिला ऊना में आने की पाबंदी लगाने की मांग उठाई। सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फेरी लगाने वाले कश्मीरी बिना पंचायत की अनुमति और बिना पहचान पत्र के घूमते है। अगर प्रशासन ने इस पर अमल नही किया तो सभा अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी।
सभा ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर ऊना के एमसी पार्क में पाकिस्तान और कश्मीरी लोगों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सभा के कार्यकर्ताओं ने ऊना शहर में रोष रैली निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभा के कार्यकर्ताओं ने रोटरी चौंक पर पाकिस्तान का झंडा भी जलाया।
सभा का कहना है कि अगर कोई कश्मीरी बिना पहचान पत्र के पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। इसके अतिरिक्त युवाओं ने ग्रामीणों से भी गुहार लगाई है कि वह कश्मीरी लोगों से कोई खरीददारी न करें।