पुलिस प्रशासन आजकल सड़क के किनारे पर खड़ी आम आदमी की गाड़ी का तो खूब चालान काट रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई ऊंचे ओहदों पर बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी होगी। अधिकारियों की गाड़ी का भी चालन काटा जाएगा या फिर यह नियम आम लोगों के लिए ही है। सरकारी गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं लेकिन कोई भी उनकी खबर तक नहीं लेता है।
पुलिस रोड के साइड में खड़ी गाड़ियों के चालान कर के चली जाती है लेकिन अपनी खुद की गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं। सारे कानूनों का पालन सिर्फ जनता को ही करना चाहिए या इन बड़े-बड़े पदों पर विराजमान अधिकारियों को भी करना चाहिए। इनकी गाड़ियों का चलान काटा जाना चाहिए, इस बात का जबाव तो प्रशासन ही दे सकता है।