Follow Us:

चंबा में कोहरे से सफेद हुईं सड़कें, सफर करना बना जोखिमपूर्ण

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में ठंड के प्रकोप ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। चंबा में बीते एक सप्ताह पूर्व हुई पहाड़ों में बर्फबारी के चलते एक तरफ जहां ठंड से लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब चम्बा की सड़कों पर कोहरे ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है।

चंबा जिला के डल्हौजी, भरमौर, तीसा और सलूणी की सड़कों पर सुबह कोहरे से सड़कें सफेद हो जाती हैं और यहां से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। सुबह-सुबह वाहन चालकों को परेशानी से दो चार होना पड़ता है। सड़कों पर कोहरे की वजह से फिसलन काफी बढ़ गई है, जिससे कोई भी हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है।

ऐसे में सुबह वाहन चालकों को देरी से निकलना पड़ रहा है। जहां किसी को सुबह अपने कार्यालय को जाने के लिए देरी हो रही है तो वहीं वाहन चालकों को भी तीन से चार घंटे देरी से निकलना पड़ रहा है। दूसरी ओर वाहन चालकों का कहना है कि सुबह ठंड से और कोहरे से सड़कें जाम हो रही हैं। ऐसे में उन्हें सुबह काफी इंतजार करना पड़ता है।