हिमाचल प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन के मामलों की भी पुष्टि हो रही है। हिमाचल में अब तक कोरोना संक्रमित 6 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। पिछले कल 3 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आए हैं। इनमें मंडी जिले में 2 और कुल्लू में एक मामला आया है। कुल्लू में 27 वर्षीय युवक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है जोकि कनाडा से आया है, जबकि मंडी में दोनों युवक ऑस्ट्रेलिया से बीते माह लौटे हैं।
हालांकि अब ये लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं लेकिन ओमिक्रॉन की जांच के लिए कुल 27 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को ऊना जिले में 2 और सबसे पहला मामला मंडी जिले में आया था। वहीं, प्रदेश में इस समय 13,639 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है।