हिमाचल में आज कोई घर या कोई गांव ऐसा नहीं है जहां पानी की सुविधा ना हो परन्तु जिला मंड़ी के मधराण गांव की आज भी पानी की दशा बहुत खराब है। यहां के लोगों को गंदे पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। यह बहुत ही शर्म का विषय है कि आज भी लोगों को पीने कि लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है।
सरकार के सारे दावे भी इस गांव की हालत देख फैल होते नज़र आ रहे हैं। इस गांव में करीब 20-25 परिवार रहते हैं जो मटमैला पानी पीने को मज़बूर हैं। प्रशासन कहता है कि इस गांव में कोई भी नहीं रहता है।