हमीरपुर जिला बिझड़ी में मलकीयत भूमि में सड़क बनाने पर लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर जबरन जमीनें हड़प करने का आरोप लगाया है। सड़क निर्माण को लेकर पहले भी लोगों ने आवाज़ बुलंद की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते शुक्रवार को लोगों ने प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक बिझड़ी के साथ लगते कछबी गांव के करीब 100 लोगों ने शुक्रवार को हरिजन बस्ती लाहड़ी तरखाना में हाल ही में हुए सड़क निर्माण का विरोध किया है। इन लोगों का कहना है कि उनकी जमीन पर बिना सहमति के सड़क निकाली जा रही है, जो सरासर अन्याय है।
लोगों ने सड़क को बाड़ लगाकर बंद कर दिया है, जिससे विवाद बढ़ गया है। स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वसन दिया कि सड़क कहीं और से निकालने का प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी बंद की।
तहसील दार बिझड़ी प्रेम चंद भाटिया ने कहा कि सड़क निर्माण के विवाद को हल करने के लिए सरकार से इस स्थान के डिमार्केशन के निर्देश दिए हैं। इसके बारे में लोगों की सहमति से ही जमीन की निशानदेही की जाएगी।