जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सरचू से लेकर बारालाचा तक फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन सुबह से जारी है और अब तक वायु सेना के चौपर और जहाज से 24 पर्यटकों को निकाला जा चुका है। जिसमें 6 डेनमार्क, नार्वे के पर्यट शामिल है। जबकि दो नेपाल और एक भूटान का बौद्ध भिक्षु को भी एयरलिफ्ट किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पटना बिहार और अन्य राज्यों के लोग शामिल है। जिन्हें वायु सेना ने रैस्क्यू किया है। अभी रैस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक चौपर और जहाज के माध्यम से चार उड़ाने ढालपुर मैदान तक भरी गई है। जिसमें सबसे पहली उड़ान से 5 विदेशी पर्यटकों को लाया गया। जबकि दूसरी उड़ान में 9 पर्यटकों को लाया गया। तीसरी में 4 और पांचवी उड़ान में 5 पर्यटकों को एयर लिफ्ट कर कुल्लू के ढालपुर पहुंचाया गया जहां उनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में प्राथमि उपचार किया गया और उसके बाद कुल्लू के सर्किट हाउस में उनके रहने की व्यवस्था की गई है।