घुमारवीं शहर में सड़क पर अपनी दुकानदारी सजाए बैठे लोगों से आमजनता और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।यह लोग अपनी दुकान को समान सड़क तक सजा देते हैं जिससे कई बार जाम की स्तिथि उत्पन हो जाती हैं ।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कुछ समय पूर्व में प्रशासन के द्धारा कार्यवाही भी की थी। प्रशासन के द्धारा कार्यवाही करने के बाद कुछ समय स्थिति संभली रही हैं, पर धीरे धीरे फिर लोग अपना समान सजाने लग गए हैं और स्थिति पहले से भी खराब हो गई है । बहुत समय पहले प्रशासन ने शहर की तंग सड़क पर येलो लाईन भी लगाई गई थी ,पर कुछ दिनो के लिए सब ठीक ठाक रहा उसके बाद फिर वही हाल शहर का हो गया है जैसा पहले हुआ करता था ।
शहर में जिस सड़क पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण हो रहा है उस सड़क पर घुमारवीं प्रशासन के अधिकारीयो की गाड़िया दिन में कई बार इधर-उधर दौड़ती रहती है, पर प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। प्रशासन का मूक दर्शक व बधिर बन जाना आम जनता व लोगो को अखटता है कि प्रशासन क्यों कार्यवाही करने से पीछे हटता है क्या इसके पिछे राजनितिक दबाब तो नहीं है। कुछ दुकादारों ने शहर में कुछ समय पूर्व में बने फुटपाथों पर अपनी दुकानदारी सजा रखी है और गाड़ियों जिनमें दो पहिया वाहन भी शामिल हैं दिनभर खड़े रहते हैं।
शहर के लोगों ने कहा कि प्रशासन का दोहरा मापदंड आम लोगो पर भारी पड़ रहा है क्योंकि प्रशासन ही कार्यवाही करने से हिचहिचाता है। शहर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था तथा लोगो के द्धारा सड़को पर किया गया अतिक्रमण से कभी भी हादसा होने के संकेत हैं जिस को लेकर प्रशासन को पहले ही चौंकाना रहना चाहिए नही तो हादसा भी हो सकता है।
वहीं, एसडीएम शशिपाल शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही शहर का दौरा किया जाएगा और दुकानदार को चेतावनी दी जाएगी कि अपना समान दुकान के भीतर ही रखे। अगर फिर भी दुकानदार के द्धारा अवमानना की जाएगी तो उसका समान भी जब्त कर लिया जाएगा और नियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।