Follow Us:

पठानकोट-मंडी फोरलेन सर्वे को लेकर लोगों में रोष, SDM को सौंपा ज्ञापन

समाचार फर्स्ट |

पठानकोट-मंडी फोरलेन के सर्वे को लेकर कछियारी गांव के लोगों में आक्रोश पनप रहा है, जिसके लिए उन्होंने उनके द्वारा किए जाने वाले सर्वे पर अपनी असंतुष्टि जताते हुए एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रमीणों ने कहा कि सड़क के साथ लगती शामलात और अवैध कब्जों को छोड़ा गया है, जबकि मलकीयत भूमि को लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमने अपने मकान बनाए हुए हैं, तब हमने सड़क के कार्य हेतु 50 मीटर जमीन छोड़ी हुई है, लेकिन अब जो फोरलेन का सर्वेक्षण हुआ है, उसमें सड़क हमारे घरों के बीचोंबीच जा रही है।

लोगों का कहना है कि कुछ बड़ी हस्तियों ने सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी इमारतें बना रखी हैं तो उनको बचाने के लिए ऑनलाइन सर्वे बदल दिया गया है, जिसकी वजह से हमारे घरों को उजाड़ा जा रहा है। लोगों ने गुहार लगाई है कि सर्वेक्षण को ईमानदारी से किया जाए और मौके पर आकर सही निर्णय लिया जाए।