हिमाचल के सिरमौर जिले में एक युवक ने पुलिस टॉर्चर से तंग आकर अपने पेट में चाकू घोंपने का मामला सामने आया है। पांवटा साहिब के माजरा थाना के तहत 20 वर्षीय युवक शारिक रहमान को एक युवती के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पुलिस टॉर्चर से तंग आकर युवक ने अपने पेट में चाकू घोंप कर आत्महत्या का प्रयास किया है। फिलहाल युवक की हालात नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक रहमान ने पुलिस टॉर्चर के डर से अपने ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर लिया। बता दें कि 11 नवंबर को पुरुवाला गांव की कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। लड़की के परिजनों को रहमान पर शक था जिसके चलते पुलिस रहमान को 14 नवंबर के दिन पूछताछ के लिए पुलिस माजरा थाने ले गई थी लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिलने पर रहमान को फिर से पूछताछ के बुलाया था।
पुलिस के बुलाने पर भी रहमान थाने नहीं पहुंचा। लेकिन जब पुलिस उसके घर पहुंची तो युवक ने पुलिस के डर से अपने पेट में चाकू मार लिया। मामले को फंसता देख पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है।