Follow Us:

हिमाचल में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, प्रदेश सरकार ने इतना घटाया वैट

|

केंद्र के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की है। प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट 5.86 और पेट्रोल पर 5.89 रुपये कम किया है। इसके आधार पर शुक्रवार से राजधानी शिमला में पेट्रोल 95.76 और डीजल 80.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और हिमाचल सरकार की ओर से वैट कम करने के फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है। एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से प्रदेश में शुक्रवार से पेट्रोल 11.71 रुपये और डीजल 17.31 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो गया है।

हिमाचल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी से वाहन चालक राहत महसूश कर रहे है। लोगों का कहना है कि कीमतों के बढ़ने से उन्होंने वाहन निकालना कम कर दिया था। यदि कीमतें आगे न बढ़ें तो बेहतर है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है उपचुनावों में हुई हार की वजह से तेल की कीमतें कम की गई हैं। सिर्फ़ तेल की नहीं अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतें कम होनी चाहिए।