Follow Us:

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर फिर बढ़ोतरी, सप्ताह में 5वीं बार बढ़े दाम

डेस्क |

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम आदमी परेशान है। एक सप्ताह में ही पांच बार मूल्य बढ़ चुके हैं। एक मुश्त मूल्य बढ़ाने के बजाय कंपनियां कुछ पैसों में मूल्य बढ़ा रही हैं। इस तरह चार रुपये के करीब की बढ़ोतरी हो चुकी है। आज रविवार से 50 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं। इस कारण आम आदमी को और महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है।

अभी तक 21 मार्च को पेट्रोल के दाम 98.88 रुपये, स्पीड पेट्रोल के दाम 98.42 रुपये तथा डीजल 79.68 रुपये था, जबकि 22 मार्च को तेल की कीमतों में उछाल आया और पेट्रोल 95.66 रुपये, स्पीड पेट्रोल 98.20 हो गया। इसी तरह से 23 मार्च को फिर से पेट्रोल बढ़ा तो पेट्रोल 96.45 व स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपये हो गया व डीजल 81.83 तक पहुंचाया। 24 मार्च को पेट्रोलियम पदार्थ नहीं बढ़े । जबकि 25 मार्च को पेट्रोल 97.23 रुपये, स्पीड पेट्रोल 99.78 रुपये व डीजल 81.83 रुपये में बिका। 26 मार्च को पेट्रोल 97.99 रुपये, स्पीड तेल 100.93 रुपये, 27 मार्च को आज 98.48 रुपये, स्पीड पेट्रोल 101.02 व डीजल 83.02 रुपये में बिक रहा है।

आम आदमी पर महंगाई की मार

आम आदमी पर अभी पेट्रोलयिम पदार्थों की कीमतें भारी पड़ेंगी। बताया जा रहा है कि अभी पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में काफी इजाफा होगा। अभी कंपनियां थोड़ा-थोड़ा करके जंप दे रही है ताकि लोगों में आक्रोश न हो। पांच बार कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे जनता में नाराज की है। अभी पेट्रोलियम पदार्थों में और भी मूल्य बढ़ने की संभावना है।