Follow Us:

PGI चंडीगढ़ का ऊना को सौगात, हमीरपुर के लोगों को भी मिलेगा फायदा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पीजीआई चंडीगढ़ ने ऊना को हेल्थ सेक्टर में बड़ी सौगात दी है। पीजीआई ऊना सदर हलके में 3 नई परियोजनाओं को शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 1475 करोड़ रुपये का बजट सेंक्शन किया गया है। इस बात की पुष्टि पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉक्टर जगतराम ने की।

पीजीआई चंडीगढ़ ऊना में एडवांस न्यूरोसाइंस सेंटर, एडवांस मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर और सेटेलाइट पीजीआई सेंटर का निर्माण करेगा। इनमें मदर चाइल्ड केयर सेंटर की घोषणा की मंजूरी पहले हो चुकी है लेकिन इसके लिए बजट का प्रावधान होना बाकी था।

गौरतलब है कि बजट की एक किस्त मिल चुकी थी, लेकिन अब सरकार ने इस प्रोजेक्ट की पूरी रकम सेंक्शन कर दी है। मदर चाइल्ड केयर सेंटर ऊना अस्पताल के परिसर में बनाया जाएगा। इन सुविधाओं की घोषणा राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ऊना दौरे पर करवाई थी।