डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने शनिवार को बज्रेश्वरी धाम में विकास कार्यों, बज्रेश्वरी घाट, अच्छर कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने कहा कि कांगड़ा में बज्रेश्वरी घाट के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के मंदिर प्रशासन को प्लान तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्री सदन का भी डिजाइन आईआईटी मंडी से तैयार करवाने के लिए कहा गया है ताकि यात्रियों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सके।
राकेश प्रजापति ने कहा कि मंदिर परिसर में कानोपी का निर्माण करवाया जा चुका है जबकि माता बाग के सौंदर्यीकरण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बज्रेश्वरी मंदिर में देश तथा विदेश से लाखों श्रद्वालु प्रतिवर्ष माथा टेकने के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही श्रद्वालुओं के लिए शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लंगर में भी भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।
इसके बाद उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर परिसर का भी औचक निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रशासन को श्रद्वालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान लंगर भवन का निरीक्षण भी किया और श्रद्वालुओं के साथ बैठकर लंगर में भोजन भी ग्रहण किया।