विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान दौर में खेलों के माध्यम से तनाव को दूर किया जा सकता है। पुलिस बल के लिए खेलें अत्यंत जरूरी हैं, पुलिस विभाग के जवान दिन-रात कर्तव्यरत रहते हुए हम सभी को सुरक्षा प्रदान करते हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा धर्मशाला में आयोजित
‘52वीं हि0प्र0 पुलिस खेलकूद एवं कर्तव्य प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पुलिस जन के लिए शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना अति आवश्यक है। वे तभी अपने कार्य को दक्षता से कर सकते हैं जब वे स्वस्थ होंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस कानून की रक्षा के लिए कार्य करती है तथा हिमाचल की पुलिस ने हमेश ही कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया है। इस अवसर पर विधानसभ अध्यक्ष ने प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण रेंज विजेता मध्य यूनिट उपविजेता तथा बैडमिंटन पुरूष वर्ग में उत्तरी रेंज प्रथम मध्य रेंज द्वितीय, बैडमिंटन महिला वर्ग में मध्य रेंज प्रथम, मध्य यूनिट दूसरे स्थान पर रहीं।
ताइक्वांडो पुरुष वर्ग में दक्षिण रेंज प्रथम, मध्य रेंज द्वितीय, ताइक्वांडो महिला वर्ग में दक्षिण रेंज प्रथम मध्य रेज द्वितीय, बास्केटबॉल में मध्य रेंज प्रथम मध्य यूनिट उपविजेता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्य रेंज प्रथम, दक्षिण रेंज द्वितीय हॉकी में मध्य रेंज प्रथम दक्षिण रेंज द्वितीय, फुटबॉल में उत्तरी रेंज प्रथम मध्य रेंज द्वितीय, हैंडबाल में नॉर्दर्न रेंज प्रथम मध्य रेंज दूसर तथा कबड्डी में मध्य यूनिट प्रथम उत्तरी रेंज द्वितीय, एथलेटिक्स में मध्यम रेंज प्रथम, मध्य यूनिट दूसरे स्थान पर रही।
बेस्ट मेल एथलीट दिनेश नॉर्दर्न रेंज, बेस्ट फीमेल एथलीट् रजनी पठानिया मध्य यूनिट, बेस्ट टीम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में नॉर्दर्न रेंज प्रथम मध्य यूनिट द्वितीय, ओवरऑल बेस्ट टीम ड्यूटी मीट में मध्य यूनिट, स्पोट्र्स तथा एथलेटिक्स में बेस्ट टीम मध्य रेंज की रही। बैडमिंटन का अधिकारी पुरूष वर्ग में अजय कपूर प्रथम, बलबीर सिंह दूसरे तथा अधिकारी महिला वर्ग में निशा डीएसपी कांगड़ा प्रथम, बटालियन से मोनिका दूसरे स्थान पर रहीं.
इसी तरह से लाॅन टेनिस के डबल में अभिषेक दुल्लर डीआईजी तथा शमसेर सिंह एसपी प्रथम और डीआईजी रमेश छाजटा एसपी और डॉक्टर अभिनव अवश्थी दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों के लिए खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…
Himachal CPS controversy: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की रणनीति को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि…
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…