देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर आज कुल्लू में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डा. ऋचा वर्मा ने राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के अमूल्य योगदान का स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पटेल ने लगभग 563 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को मौजूदा स्वरूप प्रदान किया था। उनके इस योगदान को प्रत्येक भारतवासी कभी भी नहीं भुला सकता। कार्यक्रम के दौरान एडीएम अक्षय सूद और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पहले सुबह ढालपुर में राष्ट्रीय एकता के लिए एक दौड़ ‘रन ऑफ यूनिटी’ भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।