Follow Us:

प्रधानमंत्री के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियां की, जिसमें मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। नरेंद्र मोदी के चुनावी हमले के बाद शिमला में AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने पलटवार किया है। कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रैस कांफ्रेंस कर कहा कि देश में इंडिया एयरलाइंस की सरकार बनने जा रही है।

के सी वेणु गोपाल ने कहा कि इंडिया अलायंस चुनाव जीतेगी इस बात कि जानकारी पीएम को भी हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक के चुनाव में प्रधानमंत्री ने चुनावी भाषण में झूठ ही बोला हैं। आज देश में बेरोजगारी, महंगाई कि बात नहीं हो रही हैं। किसान, बागवान अपनी मांगो को लेकर सड़को पर हैं। उन्होंने तीन किसान विरोधी क़ानून बनाये। वेणु गोपाल ने कहा कि जहां भी पिछली बार बीजेपी को ज्यादा सीटें मिली वहां बीजेपी कि हार होंगी। प्रधानमंत्री अब हिमाचल में आकर वोट मांग रहें हैं लेकिन आपदा में सौतेला व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल छः विधायकों को खरीद कर सरकार को गिराने का प्रयास किया गया।

इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वायदे हिमाचल से किए थे उन पर एक भी मुद्दे को लेकर आज नहीं बोल। पीएम आपदा को लेकर एक शब्द नही बोला हैं। सेब उत्पादको कि समस्या का कोई कहीं जिक्र नहीं किया गया। शुक्ला ने कहा कि मोदी ने भाषण में कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान से डरती थी। लेकिन सच तो ये है कांग्रेस ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। इंदिरा जैसा मजबूत नेतृत्व दूसरा क्या होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आएगी तो राम मंदिर पर ताले लगा देंगे ऐसा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर राम मंदिर का दोबारा से प्राण प्रतिष्ठा करवाएगी।

बीजेपी ने अधूरे मंदिर का शास्त्र के विरुद्ध प्राण प्रतिष्ठा करवाई है। मोदी हिन्दू मुस्लिम कि राजनीती कर रहें हैं 55 साल से ज्यादा कांग्रेस ने शासन किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नौकरी महंगाई बेरोजगारी का कोई प्रधानमंत्री ने जिक्र नहीं किया। कांग्रेस ने जो कहा वो किया है लेकिन बीजेपी ने जो कहा वो नहीं किया। मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने कंगना का अपमान किया लेकिन कॉंग्रेस ने नहीं किया बल्कि कंगना की भाषा शैली खुद में अपमानजनक हैं।