Follow Us:

MSME पोर्टल का शुभारंभ, लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सुनी पीएम मोदी की बात

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

धर्मशाला के ओडिटोरिअम में आज MSME पोर्टल का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा ने किया। इस कार्यक्रम में जिला भर से लोगों ने भाग लिया। आयोजन में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की जानकारी के लिए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके धर्मशाला की जनता को संबोधित भी किया।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 'आज जो देश के प्रधान मंत्री कर रहे हैं वो बहुत बड़ी बात है और आज से 70 साल पहले यह सब क्यों नहीं हो पाया। बातों ही बातों में जेपी नड्डा ने यह भी मान लिया की हिमाचल में आज भी सुविधाओं की कमी है। फिर भी देव भूमि अन्य राज्यों से कम नहीं है। नड्डा ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी रोजगार हासिल कर सकता है।'

बता दें कि इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र, आई टी आई के छात्र और कई अन्य लोग भी शामिल हुए।