Follow Us:

अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करने 3 अक्टूबर को PM के हिमाचल आने का कार्यक्रम

पी.चंद, शिमला |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 अक्टूबर को रोहतांग टनल उद्घाटन का दौरा लगभग तय हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी हिमाचल में सोशल डिस्टेंसिन के साथ जनसभा को भी संबोधित कर सकते है। जिसके लिए हिमाचल सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि 3 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का मनाली आने को लेकर संभावित दौरा है। यदि सब ठीक रहा तो मनाली में पीएम रोहतांग टनल के उदघाटन के लिए पहुंचेंगे। साथ ही पीएम मोदी के जनसभा के आयोजन का भी कार्यक्रम है।

लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल के लोगों को समर्पित करने से 47 किलोमीटर की दूरी कम होगी। साथ ही बर्फ़बारी के दौरान भी ये टनल स्थानीय लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से भी रोहतांग टनल मिल का पत्थर साबित होगी। इन टनल पर 3200 करोड़ ख़र्च हुआ है। 3 अक्टूबर को पीएम मोदी इस टनल का उद्घाटन करने पहुंच रहे है।