Follow Us:

फतेहपुर उपचुनाव में पुलिस की इतनी सख्त, SDM की गाड़ी भी नहीं छोड़ी

मृत्युंजय पुरी |

फतेहपुर: उपचुनाव में प्रचार का शोर थम चुका है लेकिन इनमें शराब और दूसरे गलत संसाधनों का इस्तेमाल न हो इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में लगा है। देर रात SDM की गाड़ी तक को पुलिस ने बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया।

जब रात 10 बजे SDM फतेहपुर अंकुश शर्मा अपनी टीम के साथ फतेहपुर के खटियाड़ बस स्टॉप पर पुलिस द्वारा लगाए नाका से गुजर रहे थे। पुलिस टीम ने सरकारी वाहन होने के बावजूद गाड़ी को जांच के लिए रोक दिया।

गाड़ी को खुद एसडीएम चला रहे थे। इससे पहले कि पुलिस स्टाफ एसडीएम को पहचानता, एसडीएम ने खुद ही कह दिया कि मेरी गाड़ी को भी चेक कर लो। जिस दौरान गाड़ी को चेक किया गया और SDM ने पुलिस स्टाफ की तारीफ की।

आपको बता दें कि पुलिस फतेहपुर के कई इलाकों में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। पूरी तफ्तीश करने के बाद ही वाहनों को आगे भेजा जा रहा है। उधर एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि हमारी एसएसटी की 9 टीमें हैं। जिनमें से 3 हर समय सक्रिय रहती हैं। उड़नदस्ते की 3 टीमें हैं, जिनमें 2 हर समय सक्रिय हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए हम प्रयासरत हैं इसलिए हर आने जाने वाहन की चेकिंग की जा रही है।