बिलासपुर में नलवाड़ी मेले की तीसरी शाम को उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब पुलिस भीड़ से एक युवक को उठा कर ले गई। युवक का कसूर क्या था यह किसी को पता नहीं लग पाया। हालांकि लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।
नजारा ऐसा था कि पुलिस कर्मी युवक को 100 मीटर तक जानवरों की तरह घसीटते हुए ले गए जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। एक निर्दोष को घसीट कर ले जाने के विरोध के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ा। छोड़ने से पहले तक पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठा कर थप्पड़ तक जड़ दिए थे, लेकिन एक उच्च अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने युवक को छोड़ा।
पुलिस की दादागिरी नलवाड़ी मेले की संध्या में चर्चा का विषय बना रहा, लेकिन मौके पर मौजूद किसी अधिकारी ने कोई हस्तक्षेप करना जरूरी नहीं समझा। इस मामले में एसपी बिलासपुर अशोक कुमार का कहना है कि अभी तक उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है।