हमीरपुर: हमीरपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए गए वार अगेंस्ट ड्रग अभियान का सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता का इस मुहिम में भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हालाँकि अभियान को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन बहुत से लोग इस पहल से जुड़ रहे हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्र में सभी चुने हुए प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध व्यक्तियों और शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को शामिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगले चरण में स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी उपस्थित थे।
भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे का जाल बढ़ता जा रहा है और पिछले दिनों लगभग 68 ऐसे लोग पकड़े गए हैं जो बार-बार नशे के कारोबार में लिप्त पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में महिलाओं के नशे की तस्करी में पकड़े जाने के मामले सामने आए हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि हमीरपुर के बड़े नशा तस्कर जेल में हैं, और अब जो लोग पकड़े जा रहे हैं, वे खुद इसका उपभोग कर रहे हैं और प्रदेश के बाहर से छोटी-छोटी खेप ला रहे हैं।
इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमीरपुर पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान अकाल मृत्यु का शिकार हुए पुलिस कर्मचारियों के परिवारों का कुशलक्षेम जानने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे उनके परिवारों में यह भावना पैदा हो कि पुलिस उनका ख्याल रख रही है।