प्रदेश पुलिस ने आज राजधानी शिमला के उपनगर भराड़ी पुलिस लाइन में शहीदी दिवस मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों ने स्मरणोत्सव दिवस परेड के सिलसिले में पुलिस लाइन भराड़ी में परेड का आयोजन किया जिसकी सलामी डीजीपी संजय कुंडू ने ली।
संजय कुंडू ने इस अवसर पर कहा की 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना ने भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए घात लगाकर हमला किया था तब सीआरपीएफ के गश्ती दल के एक दल 10 सीआरपीएफ जवानों के इलाके का बचाव करते हुए शहीद हो गए थे तब से प्रतिवर्ष 21, अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाते है।
उनका कहना था कि इस दिन साल भर शहीद हुए जवानों का नाम लेकर स्मरण किया जाता है और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है। डीजीपी ने कहा कि इस बार हिमाचल के लिए अच्छी बात है कि हिमाचल से कोई शहीद नहीं हुआ है। उनका कहना था कि हिमाचल में कानून व्यवस्था बनी रहे यही उनका प्रयास है।