पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 11अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे होगी। अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले यानी 10 बजे पहुंचना जरूरी है। जिला शिमला में तीन परीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, गवर्नमेंट आईटीआई शिमला, राजीव गांधी राजकीय महाविद्यलय कोटशेरा निर्धारित किए गए हैं।
9 पुरुष अभ्यर्थियों को छोड़ कर सभी पुरुष अभ्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र हिमाचल प्रदेश विश्ववद्यालय है। यह 9 अभ्यर्थी वह हैं जिन्होंने ग्राउंड टेस्ट महिलाओं के ग्राउंड टेस्ट वाले दिन दिया है। इसके अलावा सभी महिला अभ्यार्थियों का केंद्र या तो कोटशेरा है या आईटीआई है।
उपरोक्त 9 पुरुष अभ्यार्थियों का केंद्र निम्नलिखित हैः-
सीरियल नंबर 2290 और 2291 का कोटशरा कॉलेज है। सीरियल नंबर 2618 से 2621 और 3 स्पोर्ट्स कैंडीडेट चेस्ट नंबर 5205, 5206 और 5207 का आईटीआई में होगा।
पूर्ण विवरण एचपी पुलिस की वेबसाइट पर 04 अगस्त को उपलब्ध करवा दिया जाएगा और यह फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध होगा। एसपी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी यह उपलब्ध होगा।