शिमला के विक्ट्री टनल पर कांस्टेबल राकेश कुमार को थप्पड़ मारने वाले चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर रोहिताश के खिलाफ शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए शिमला बुलाया जाएगा। लेकिन, दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस मामले को दबाने के लिए दबाव बना रही है।
एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस से इस मामले को दबाने के लिए फोन आए हैं। उन्होंने कहा कि ये कांस्टेबल ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाता है और उनको इस ईमानदारी के लिए कई प्रशंसनीय पत्र भी मिल चुके हैं। एएसपी ने कहा कि हम नहीं चाहते हमारे जवानों का मनोबल टूटे और इस पर हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 353, 332 के तहत केस दर्ज किया गया है।
आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें)…
गौरतलब है कि रविवार शाम को आरोपी चंडीगढ़ पुलिस के SI ने विक्ट्री होटल के नीचे सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी की थी। मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मी राकेश ने उसे गाड़ी हटाने को कहा। ऐसे में रोहिताश खुद SI होने का रौब दिखाने लगा। रोहिताश ने पहले गाली दी, फिर गले से पकड़ कर कांस्टेबल राकेश के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था।