<p>सुंदरनगर पुलिस उच्च अधिकारी जितने भी दावे कर ले लेकिन पुलिस स्टाफ मनमानी और दादागिरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही वाक्या पेश आया मंडी निवासी अपूर्व कश्यप के साथ जो अपनी कार (HP 33 D 5097) पर अपने साथियो सहित सुंदरनगर की तरफ अपने कार्यालय की और जा रहे थे और जब रानी की बाई पहुंचे तो वहां पुलिस बैरियर पर पुलिस कर्मी उमेश कुमार, नरेश कुमार और केडी शर्मा ड्यूटी पर थे।</p>
<p>जिन्होंने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग करने के लिए रोका और अपूर्व ने अपनी गलती को मानते हुए जुर्माने का भुगतान पन्द्रह सो मौके पर किया लेकिन जब उनसे चालान की रसीद मांगी, तो नरेश कुमार भड़क गया और अपने साथियों सहित उससे और कार सवार दोस्तों से दुर्व्यवहार करने लगा ।</p>
<p>आखिरकार काफी देर उपरांत चालान की प्रतिलिपि मेल पर भेजी लेकिन उसमे मोबाइल का उपयोग करने के लिए 1000 और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 500 रुपए जुर्माना काटा हुआ था ।जबकि उसका लाइसेंस उस समय उनके पास था और जब उन्हें लाइसेंस दिखाया और पूछा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के उन्होंने चालान क्यों किया तो पुलिस कर्मियी ने फिर से दुर्व्यवहार किया और अभद्रता से पेश आते हुए धमकी दी कि शुक्र करो कि तुम्हारा लाइसेंस रदद् नहीं किया।</p>
<p>अपूर्व ने डीजीपी शिमला को शिकायत कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है। जिस पर मुख्यलय से शिकायत 1780 दर्ज कर मंडी पुलिस स्टेशन व एसपी मंडी को प्रेषित की गई है। वही मामले में ई-समाधान पर भी संख्या POL/20191053 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।</p>
<p>वहीं, एसपी मंडी गुरूदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।</p>
HRTC Bus Audio Controversy: प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी बस में राहुल गांधी और अन्य…
Pong Lake Illegal Farming: हिमाचल प्रदेश की पौंग झील में संरक्षित क्षेत्र में अवैध खेती…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज के दिन आप सामाजिक…
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…