हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं और इसके साथ ही तीन जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं। इन जिलों में ऊना, सोलन और बिलासपुर, शामिल हैं। साल 2006 बैच के चार आईपीएस अफसरों को बतौर डीआईजी पदोन्नति मिली। इनमें आईपीएस अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, बिमल गुप्ता और मधु सूदन शामिल हैं। ऊना के एसपी दिवाकर शर्मा को अब एसपी बिलासपुर स्थानातरित किया गया हैं और सोलन के एसपी मधुसूदन शर्मा को डीआईजी पद के लिए नियुक्ति की गई है साथ ही उन्हें सैंट्रल रेंज मंडी भेज दिया गया हैं। इसके अलावा बिलासपुर की एसपी साक्षी वर्मा को कमांडेंट के तौर पर प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ भेजा गया हैं, जबकि कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी ऊना और अभिषेक यादव को बतौर एसपी सोलन में भेजा गया हैं।
सरकार ने डीपीसी की सिफारिश पर 1993-1995 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को एडीजीपी पदोन्नत किया है। इनमें एन वेणुगोपाल को एडीजीपी और आसिफ जलाल को आईजी , एसआर शिमलाए रामेश्वर कुमार को एनसीबी (सीआईडी) और विमल गुप्ता को बतौर डीआईजी क्राइम की पदोन्नति प्रदान की गई है। इसके अलावा धर्मशाला में एंटी क्रप्शन ब्यूरो के अधीक्षक अरुल कुमार को इसी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मंडी में दी गई है। डरोह में एसपी के पद पर तैनात रमेश चंद छाजटा को जंगलबेरी बटालियन के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है और आईपीएस ऋत्विक रुद्राए राकेश अग्रवालए सतिंदर पाल सिंह व एन वेणुगोपाल को एडीजीपी के रैंक पर पदोन्नति दी गई है।