Follow Us:

मस्जिद कमेटी ने शुरू किया अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य, 2 महीने में होगी पूरी कार्रवाई

|

Sanjauli Mosque Demolition: शिमला की विवादित संजौली मस्जिद को तोड़ने की प्रक्रिया आज से आरंभ हो रही है। वक्फ बोर्ड द्वारा अनुमति मिलने के बाद मस्जिद कमेटी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का फैसला लिया है। तोड़ने की शुरुआत छत से की जा रही है।  उसके बाद निचले हिस्सों को गिराया जाएगा। कमिश्नर कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को मस्जिद की तीन मंजिलों को तोड़ने के लिए दो महीने का समय दिया है। इस दौरान, मस्जिद के आसपास पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

 

मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष लतीफ नेगी ने बताया कि मजदूर पहुंच चुके हैं।  मस्जिद की छत को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फंड की कमी के चलते मस्जिद को अपने खर्च पर ही तोड़ा जा रहा है, क्योंकि तोड़ने के लिए कोई वित्तीय सहायता नहीं मिल पाई है। नगर निगम के आदेशानुसार, मस्जिद की तीन मंजिलों को तोड़ने के लिए कमेटी को 2 महीने का समय दिया गया है, और इसी अवधि में मस्जिद को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया जाएगा।