ऊना के गांव रायपुर सहोड़ा के युवक सुमित के लापता होने बाद मौत मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। ग्रामीणों द्वारा दो दिन हाइवे जाम करने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सोमवार सुबह ही खुद एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने एएसपी, डीएसपी और पुलिस टीम के साथ कोटला गांव का दौरा किया। दरअसल कोटला गांव में ही लापता होने के बाद सुमित की बाइक, मोबाइल और चप्पल मिली थी और 19 दिन बाद 400 मीटर की दूरी पर जंगल में पेड़ से लटकता हुआ सुमित का शव मिला था।
एसपी ने मौका पर पहुंच सीन रिक्रिएट किया और स्थानीय लोगों से पूछताश भी की। उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा और मासूम को तंग नहीं किया जाएगा।