कल यनि15 अगस्त को पूरे देश में जश्न-ए-आजादी मनाया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इंतजाम किए गए हैं ताकि आजादी के इस जश्न में कोई खलल पैदा न कर सके। इस बात को पुख्ता बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य के साथ सटी जिला चंबा की सीमा पर प्रदेश पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर लंबी दूरी की गश्त तेज कर दी है।
सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात हिमाचल पुलिस के जवानों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। एसपी चंबा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस मौका देखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को जिला चंबा की सरहद में अंजाम देने का हरगिज मौका नहीं देगी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य की पुलिस एक साथ मिलकर सीमांत क्षेत्र में गश्त कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से आतंकी देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए हैं। जिस कारण से आतंकी संगठन बुरी तरह से बौखला चुके हैं। किसी भी आतंकी वारदात को रोकने के लिए तथा नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला चंबा के नो मैनस लैंड में यह गश्त तेज की गई है।