पुलिस विभाग हमीरपुर द्वारा मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर स्थित गांधी चौक में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने लोगों को साईबर क्राईम से बचने की जानकारी दी। उनका कहना था कि किसी भी अजनबी व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट के माध्यम से न दें। धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी एसएमएस, मोबाईल कॉल पर न दें।
पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने यातायात नियमों की भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय शराब या किसी नशीली वस्तु का सेवन ना करें, दोपहिया बाहन चलाते समय हमेशा हैलमेट पहने । इसके अतिरिक्त गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें। उन्होंने लोगों से जिला पुलिस को सहयोग कर जिला में यातायात को सुरक्षित बनाने, जिला को अपराध मुक्त बनाने, बैंक फ्रॉड तथा साईबर क्राईम से जिला हमीरपुर को मुक्त बनाने का आहवान किया।