Follow Us:

मणिमहेश यात्रा के लिए सिक्योरिटी टाइट, पेट्रोलिंग बढ़ी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा को देखते हुए जम्मू कश्मीर से सटे जिला के सीमांत क्षेत्रों में पुलिस पहरा कड़ा कर दिया गया है। जिले की सीमाओं में आईआरबी के जवानों को इलाके की पेट्रोलिंग कर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर  की ओर आने जाने वाले वाहनों की भी गहन जांच की जा रही है।

इस वर्ष मणिमहेश यात्रा में करीब छह लाख श्रद्धालुओं के पवित्र डल में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। मणिमहेश यात्रा में सिक्योरिटी व सेफ्टी पर जिला प्रशासन का विशेष नज़र रहेगी। नाके पर तैनात पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं को यातायात नियमों सहित यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए गाइड का काम करेंगे।

मणिमहेश यात्रा की अवधि में किसी तरह की प्राकृतिक आपदा सहित अन्य घटना के दौरान प्रभावी कदम उठाने के लिए अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल को लेकर सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा। मणिमहेश यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर 67 लंगर समितियों को लंगर लगाने की अनुमति दी गई है, जो खाने पीने की व्यवस्था देख रही है।