काफी वक़्त से पेंडिंग पड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को जयराम सरकार ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही सरकार इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इंटरव्यू के जरिए 1 हजार 73 पोस्ट पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
पेंडिंग पड़ी पुलिस भर्ती को लेकर 'समाचार फर्स्ट' ने सबसे पहले अभ्यर्थियों की आवाज़ उठाई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष सवाल भी रखे थे। समाचार फर्स्ट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने मामले में समीक्षा के बाद फैसला लेने की बात कही थी। इस दौरान अभ्यर्थियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।
पुलिस भर्ती की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से ठिक पहले शुरू हुई थी। लेकिन, आचार संहिता लागू होने के बाद इस पर रोक लग गई थी। हालांकि, नई सरकार के गठन के बाद जनवरी में इस पर अमल करने की बात कही गई थी। लेकिन, तीन महीने गुजर जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया बहाल नहीं हो पा रही थी। लेकिन, अब जयराम सरकार के इस फैसले से अभ्यर्थियों को जरूर राहत मिलने वाली है।