Follow Us:

आचार सहिंता के दौरान 1396 लीटर शराब और 22 लाख के करीब राशि जब्त

पी. चंद |

चुनाव आचार संहिता लगने के बाद हिमाचल प्रदेश में नगदी और अवैध शराब पकड़े जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई नाकेबन्दी के दौरान 1396 लीटर शराब, बीयर व लाहण के अतिरिक्त 21,80,665 रूपये की नकदी, 2896 रूपये के नशे के कैप्सूल तथा 0.1895 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त किया गया।    

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक की गई नाकेबन्दी के दौरान 8.37 करोड़ मूल्य की 968568.284 लीटर शराब आदि जब्त की जा चुकी है।   पुलिस के पास मंगलवार को 116 लाईसेंसशुदा हथियार जमा हुए जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 13 तथा धारा 107/116 के तहत भी 13 व्यक्तियों की पहचान की गई । इसके अतिरिक्त 12 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए ।  

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 132 व्यक्तियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर 15 व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है जबकि 117 के खिलाफ मामले लम्बित हैै। राज्य में 84992 लाईसेंसशुदा हथियार जमा किए जा चुके हैं तथा धारा 107/116 के तहत 1976 जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 1826 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है।  

उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में आज आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें आम जनता से 4 तथा राजनैतिक र्पाटयों से एक शिकायतें प्राप्त हुई।अब तक कुल 321 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें 225 की कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर 96 शिकायतें लम्बित हैं। इसके अतिरिक्त जिलों में भी इस प्रकार की आज 5 शिकायतें प्राप्त हुईं तथा अब तक प्राप्त कुल 177 शिकायतों में से 138 का निपटारा कर 39 शिकायतें लम्बित हैं जिनमें कांगड़ा में 8, चम्बा 3, मण्डी 2, शिमला 3, हमीरपुर 4, ऊना 4, सोलन 5, सिरमौर 2, बिलासपुर 5, कुल्लू 2 तथा किन्नौर में एक शिकायत शामिल है।  इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर प्राप्त सभी 7 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।