सुमित मर्डर मामले को लेकर ऊना पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे एसपी दिवाकर शर्मा एएसपी और डीएसपी के साथ कोटला कलां गांव में पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम ने उस स्थान का दौरा किया जहां से सुमित की बाइक, मोबाइल व चप्पल मिली थी। एसपी ने अपनी टीम के साथ अलग-अलग जगह से सुमित का सामान मिलने वाले स्थान से लेकर शव मिलने वाली जगह तक सीन रिक्रिएट करके मामले की गहनता से जांच की। इस दौरान रात को ही कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।
दरअसल 24 अक्तूबर की रात को सुमित की अपने भाई से बात हुई थी और उसने अपने किसी दोस्त के पास रात रुकने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद सुमित का कोई पता नहीं चला। लापता होने के 19 दिन बाद सुमित का शव कोटला के साथ लगते जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला था। जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दो बार कई-कई घंटे तक चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर चक्का जाम किया था।
सोमवार को भी एसपी दिवाकर ने सुबह ही कोटला गांव में पहुंच सीन को रिक्रिएट किया था जबकि मंगलवार रात भी इसी प्रकार की जांच की गई। एसपी ऊना ने कहा कि ऊना पुलिस इस मौत मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। एसपी ने कहा कि रात को सुमित की इस क्षेत्र में कैसी मूवमेंट रही होगी इन्ही चीजों को जानने के लिए पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया है।