चंबा जिला में कई ऐसे छोटे व बड़े वाहन सड़कों पर प्रैस का स्टीकर लगाकर दौड़ते हुए अक्सर देखे जा सकते हैं जिनका इससे दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता। ऐसे में अब जिला पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसका कारण यह है कि प्रैस के नाम पर जो यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने के साथ रोब दिखाने की परंपरा बनी हुई है, उस गलत परंपरा पर विराम लग सके। यही नहीं इन दिनों मणिमहेश यात्रा चली हुई है और पंजाब से आने वाली लगभग हर दूसरी-तीसरी गाड़ी पर प्रैस का स्टीकर लगा होता है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत भी इस कार्य को अंजाम दिए जाने की आवश्यकता समझी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपने इस अभियान को अंजाम देते हुए पिछले कुछ दिनों में करीब आधा दर्जन ऐसे वाहनों के चालान काटे हैं जोकि अधिकृत नहीं होने के बावजूद अपने वाहनों पर प्रैस का स्टिकर लगाए हुए थे। पुलिस के अनुसार जिसे सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है उस वाहन पर ही प्रैस शब्द लिखा जा सकता है।
वहीं एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि यह देखने में आया है कि कई युवा अपने वाहनों पर प्रैस लिखाकर यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में पुलिस ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ी जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस उन वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई को अंजाम देगी जोकि यातायात नियमों को दरकिनार करके अपने विभागों के नामों को लिखवा कर खुद को कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए उसका प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।