बीते दिनों 23 मार्च को कुल्लू में 20 किलोग्राम चरस बरामद करने वाली टीम को डीजीपी डिस्क सहित नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल के पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी ने शनिवार को यह घोषणा की।
डीजीपी ने सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिस कर्मचारियों मुख्य आरक्षी विजय, मानक मुख्य आरक्षी जोगिंद्र व आरक्षी नितिन को डीजीपी डिस्क और टीम के अन्य चार सदस्यों सहायक उप निरीक्षक भूप सिंह, राजेश, आरक्षी नेत्र और आरक्षी नितेष को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र और 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की।
23 मार्च को कुल्लू पुलिस की एक टीम ने एक दुकान से 20 किलोग्राम चरस बरामद की थी। इस संबंध में पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। प्रदेश पुलिस के 100 दिनों के एक्शन प्लान के अंतर्गत मादक पदार्थ बरामद करने में सराहनीय कार्य करने वाले दो पुलिस कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक ने पहले भी डीजीपी डिस्क और 62 पुलिस कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र और 20600 रुपये की इनाम राशि से सम्मानित किया है।