कंगना रनौत को टिकट मिलने पर bjp में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। कुल्लू से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, पूर्व उम्मीदवार ब्रिगेडयर खुशाल ठाकुर, आरएसएस प्रचारक और बीजेपी नेता अजय राणा, मंडी जिला परिषद के सदस्य बिहारी लाल शर्मा को भी निराशा हाथ लगी है। सभी नेता मंडी लोकसभा के अप्पर क्षेत्र से संबंध रखते है, जिसका बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि हाईकमान ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना को उम्मीदवार बनाया है.
उसके लिए कंगना रनौत को बधाई। उन्होंने कहा कि भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व में बड़े विद्वान,बुद्धिजीवी अनुभवी लोग हैं। उन्होंने सब कुछ देखकर ही कंगना को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने सर्वे भी करवाया है।
ऐसे में हो सकता है कि सर्वे में कंगना शायद हमसे आगे है और हम कंगना से पीछे हैं।
उन्होंने कहा कि समय बदल गया है। पहले पार्टी में परिवार छोटा था तो छोटी बातें होती थी
अब पार्टी का परिवार बड़ा हो गया हैस नए नेता बहुत हो गए और ऐसे में पार्टी और ज्यादा सर्वे करती है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अब पार्टी को हमारी सपोर्ट की जरूरत नहीं और ऐसे ही चुनाव पूरा हो जाएगा और पार्टी जैसे कहेगी उसी के मुताबिक चुनाव प्रचार होगा।