मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के करसोग में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ततापानी को मुख्य धार्मिक व पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने करसोग में पॉलीटैक्नीक कॉलेज निर्माण की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को पर्यटकों की सुविधा के लिए सप्ताह के तीन दिन हेलीटैक्सी के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने करसोग स्थित 100 बिस्तरों वाले अस्पताल को बेहतर कर 150 बिस्तर वाले अस्पताल करने की घोषणा और ममेल में 10 बिस्तरों की क्षमता वाले आयुर्वेदिक अस्पताल को शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने करसोग बस अड्डे के लिए एक करोड़ रुपये और करसोग में सड़कों के लिए 30 लाख रुपये की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने 14.86 करोड़ रुपये की लागत से करसोग में निर्मित होन वाले मिनी सचिवालय की भी आधारशिला रखी। उन्होंने 1.38 करोड़ रुपये की लागत से इमला-बिमला तटीकरण योजना की भी आधारशिला रखी।