बिलासपुर से समैला रुट की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने का मुख्य कारण बस की छत की खस्ता हालत है जिसके चलते कुछ छात्रों को बस के अंदर भी छाता खोलकर सफर करना पड़ रहा है।
वहीं, इस वायरल फ़ोटो में ओवरलोडिंग भी साफ दिखाई दे रही है जो कि जिला प्रशासन के ओवरलोडिंग पर रोक के दावों की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। बस की छत से टपकती बारिश की बूंदे बस की खस्ताहालत बयान करने के लिए काफी है जिसके चलते छात्रों को बस के अंदर छाता खोलकर सफर करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि फ़ोटो के वायरल होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारी और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बसों की हालत सुधारने के लिए क्या कदम उठाते है।