जिला सिरमौर में नोहराधार सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू पहली बार अपने मूल्य को लेकर शिखर पर है। किसानों आजकल आलू की खुदाई में लगे हुए हैं। जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में आलू की नगदी फसल तैयार हो चुकी है। आलू निकालने का कार्य जोरों पर है। इस साल आलू के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है जिससे किसानो के चेहरे खिल गए है। किसानों को 20 से 25 रुपए प्रति किलो आलू के दाम मिल रहे हैं।
पिछले कई सालों से किसानों को आलू के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे। परिणामस्वरूप किसान आलू की फसल अपने खेतों में लगाने से कन्नी काटने लगे थे। मंडियों में उचित दामों का न मिल पाना साथ ही आलू के बीजों का काफ़ी महंगा मिलना किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। हालांकि किसानों ने खेतों में कम फसल लगाई है लेकिन जिन्होंने लगाए हैं उनको अच्छे दाम मिल रहे है। ऐसे में भविष्य में किसान आलू की फसल में ज्यादा ध्यान देंगे।