Follow Us:

नगरोटा बगवां में पावर कट से जनता परेशान, जिम्मेदार लोगों ने साधा मौन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राज्य सरकार प्रदेश में  भरपूर बिजली आपूर्ति के लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हालात ठीक इसके उलट हैं । कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में बदहाल बिजली व्यवस्था से हर कोई परेशान है । सुबह हो या शाम कट से हर वर्ग परेशान हो चुका है ।

पिछले एक महीने से यहां बिजली व्यवस्था एकदम दयनीय हो चुकी है । कई बार सुबह बिजली काटी जाती है तो वो देर शाम तक बहाल होती है । आप बाजार के वक्त अगर मार्केट से गुजर गये तो आपको जनरेटर का शोर ज्यादा सुनायी देगा ।  नगरोटा बगवां बाजार में कई बड़े प्रतिष्ठान और बैंक है । जो किसी तरह जनरेटर के सहारे गुजारा कर रहे हैं ।  जिनके पास इनवर्टर भी है, वो जवाब दे जाते हैं । छो़टे व्यापरियों का तो धंधा बिजली व्यवस्था ने चौपट कर दिया है । इलाके में इस वक्त गर्मी भी बहुत ज्यादा है । जिसके कारण घरों में भी लोगों का टिक पाना दूभर हो जाता है ।

बिजली के मामले में नगरोटा बगवां के हालात इतने खराब हो चुके हैं । फिर भी कोई जिम्मेदार जन- प्रतिनिधि इस पर कुछ नहीं बोल रहे है । सभी ने मौन धारण किया हुआ है ।  यहां की जनता ये समझ नहीं पा रही कि आखिर इस समस्या का समाधान कब होगा और बिजली व्यवस्था कब तक उनके पसीने छुड़ायेगी ।