देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरे देश में शोक का माहौल है। हिमाचल में भी जगह-जगह लोग एकत्रित होकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई जगहों में बाजार बंद रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते लगभग हुए पूरे हिमाचल के शुक्रवार को बाजार बंद रहे। अटल जी के निधन पर बाजार एक बजे तक बंद रखने का आह्वान किया था, जिसके बाद हिमाचल के शिमला,कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू-मनाली, मंड़ी,ऊना जिलों में शुक्रवार सुबह सभी दुकाने बंद रखी गई। दोपहर एक बजे के बाद दुकानों को खोला गया।