Pre-Diwali celebration at Aastha School: जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली के मद्देनजर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर पर आकर्षक उत्पादों का निर्माण किया है, जिसे सभी ने सराहा।
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर साल प्री दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है, जिससे आम लोगों को विशेष बच्चों के साथ दीपावली मनाने का अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चों में उत्साह देखने को मिला है और स्कूल प्रबंधन का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
अजय सोलंकी ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मौजूदा सरकार बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई सुखाश्रय योजना के तहत इन बच्चों को विशेष लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, सरकार हर त्यौहार पर उन्हें फेस्टिवल अलाउंस भी देती है, जो कि एक सराहनीय प्रयास है।