Categories: हिमाचल

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जल्द बनकर तैयार होगा प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल: CM

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिधि गृह मण्डी में कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयास, सजगता और संवेदनशीलता को बनाये रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे आवश्यकता होने पर मरीजों के लिए बिस्तर क्षमता में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में कोविड-19 के लिए समर्पित बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों, ड्रग्स किट आदि की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से प्रभावी कदम उठाये गये हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज न केवल मण्डी में बल्कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत की आगामी कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। जिला में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर भविष्य में नेरचैक मेडिकल कॉलेज में ओ.पी.डी. आरंभ करके लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी।</p>

<p>उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरंभ हिम सुरक्षा अभियान अब 4 जनवरी तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला मण्डी में 28 दिसम्बर तक लगभग दस लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं। अभियान के अंतर्गत कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों का पता लगने के साथ-साथ टीबी, कुष्ठ, मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में सूचना प्राप्त हो रही है। वर्तमान में जिला में रिकवरी रेट 93.38 प्रतिशत है और कुल 521 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित रोगियों को अन्य बीमारियां होने की स्थिति में दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।</p>

<p>इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने गत तीन वर्षो में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की और निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के तहत रखी गई 152 आधारशिलाओं के कार्य पर चर्चा की, जिनमें 39 भवनों, 53 सड़कों तथा 20 पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं। उन्होंने अब तक की गई कुल 129 घोषणाओं के कार्य बारे समीक्षा भी की, इसमें से 113 घोषणाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 16 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 275 परियोजनाओं, नाबार्ड की 60 परियोजनाओं तथा सीआरएफ के तहत होने वाले कार्यो के बारे में भी चर्चा की।</p>

Samachar First

Recent Posts

करवा चौथ 2024: जानें व्रत की सही तिथि और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ  इस वर्ष 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जब विवाहित महिलाएं…

5 mins ago

लेक्चरर के घर से 14 तोले सोने के गहने और 80 हजार की चोरी

Badsar burglary incidents: उपमंडल बड़सर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएँ तेजी से बढ़…

11 hours ago

NIT Hamirpur: जटिल विश्लेषण के अनुप्रयोगों पर चर्चा, ICNAAO-2024 की शुरुआत

NIT Hamirpur : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर के गणित और वैज्ञानिक कंप्यूटिंग विभाग द्वारा…

11 hours ago

8.60 करोड़ से बनेगी नई सड़क, ग्रामीणों ने की आरएस बाली की सराहना

Highlights 26 साल बाद ग्रामीणों की सड़क की मांग अब होगी पूरी, निर्माण के लिए…

14 hours ago

जयराम न रुकवाएं, तो प्रदेश को भूभू जोत टनल मिलना तयः मुख्यमंत्री

Highlights शानन परियोजना वापस पाने को मजबूती के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही सरकारः मुख्यमंत्री…

15 hours ago

Mandi News: कोटली में बागवानी को मिलेगा नया आयाम, समराहन में बनेगा एचपी शिवा संस्थान

Jagat Singh Negi horticulture inspection: राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत…

15 hours ago