हिमाचल में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम के इस बदले मिजाज के बीच मौसम विभाग ने सात से दस जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अंधड़ चलने और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस माह के आखिरी हफ्ते तक मानसून पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो इस साल मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में बारिश सामान्य होगी। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
शिमला में बुधवार को मौसम के कई रंग दिखे। सुबह के समय हल्की बारिश के बाद धूप खिली और दोपहर बाद फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई।
शिमला में 25.4, सुंदरनगर में 34.7, भुंतर में 34.6, धर्मशाला में 30.4, नाहन में 31.3, ऊना में 36, सोलन में 28.6, कांगड़ा में 35.3, बिलासपुर में 35.4, हमीरपुर में 35.2, चंबा में 34.1, केलांग में 25.0 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।